कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- एक्सईएन पीडब्ल्यूडी से ठेकेदार पर कार्रवाई उठाई मांग फोटो- सिराथू, हिंदुस्तान संवाद। नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम क्षेत्र के भानीपुर से देवीगंज के बीच लगभग ढाई किलोमीटर लंबे मार्ग की मरम्मत कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। निर्माण के तीन बाद ही सड़क उखड़ती देख ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए एक्सईएन पीडब्ल्यूडी से ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है। ढाई किलोमीटर लम्बे इस मार्ग से भानीपुर, देवीगंज, अम्बाई बुजुर्ग, दारानगर, टेढ़ी मोड़, शादीपुर, फरीदागंज, हब्बूनगर समेत एक दर्जन से अधिक गांवों के लोग प्रतिदिन सफर करते है। पिछले दिनों मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण पीडब्ल्यूडी विभाग ने मरम्मत का आदेश जारी किया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि करीब 15 दिन पहले ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू किया। ...