रिषिकेष, अक्टूबर 12 -- भानियावाला क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत की जाएगी। लोनिवि के अपर सहायक अभियंता आशीष थपलियाल ने बताया कि भानियावाला के साथ-साथ विस्थापित क्षेत्र की सड़कों की भी मरम्मत कराई जाएगी। जल्द ही क्षेत्र की सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी। उन्होंने कहा कि कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए टीम लगातार फील्ड में है। साथ ही ठेकेदार को विशेष रूप से गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। विभाग स्वयं इसकी निगरानी करेगा ताकि सड़कें लंबे समय तक टिकाऊ रहें। कहा कि वर्षों बाद उनकी समस्या पर ठोस कार्रवाई हुई है। लोगों ने उम्मीद जताई कि इस बार सड़क सुधार स्थायी समाधान लेकर आएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...