रिषिकेष, सितम्बर 1 -- डोईवाला और आसपास क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश आफत बनकर बरस रही है। भानियावाला में हुई तेज मूसलाधार बारिश से बरसाती नाले का पानी घरों में घुस गया। जिससे उनके घर में रखा घरेलू सामान खराब हो गया। सोमवार को भानियावाला में बरसाती नाले का पानी स्थानीय लोगों के घरों में घुसा। लोगों ने बाल्टियों की मदद से पानी को घर से बाहर निकालने की भारी भरकम कोशिश की। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह घरों से पानी बाहर निकाला गया। भनियावाला निवासी अनिल शुक्ला, शशिकांत वेद मेंथानी, राकेश कुकरेती ने बताया कि पीएनबी के पास वाले नाले से पानी भारी मात्रा में उनके घरों में घुस गया। जिससे उनके परिवार को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि घर की खाद्य सामग्री, कपड़े, बिस्तर, खराब हो गए हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से इस नाले की...