रिषिकेष, अक्टूबर 4 -- भानियावाला में द्वितीय प्रेस्टिज कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप शनिवार को शुरू हुई। दो दिवसीय स्पर्धा में उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से 350 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। नगर पालिकाध्यक्ष नरेन्द्र नेगी ने शुभारंभ किया। पालिकाध्यक्ष नेगी ने कहा कि खेल के आयोजन से खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरती है। उन्होंने अनुशासन, शारीरिक फिटनेस और राष्ट्र निर्माण में खेलों की भूमिका को रेखांकित किया। आयोजन सचिव नितिन पंवार ने बताया कि इस चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य युवाओं को ताइक्वांडो जैसे अंतरराष्ट्रीय खेल से जोड़ना और छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है ताकि वे आगे बढ़ सकें। बताया कि विभिन्न आयु वर्गों और भार वर्गों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। यह चैंपियनशिप युवाओं में खेल के प्रति जुनून और समर्पण की भावना को बढ़ावा देने ...