सासाराम, मई 2 -- दिनारा, एक संवाददाता। भानस थाना पुलिस ने देशी कट्टा के साथ बाइक सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष गुड़िया कुमारी ने बताया कि क्षेत्र के पिथनी पुल के समीप वाहन जांच के क्रम में आ रहे एक होंडा बाइक पर सवार को रोका गया। तलाशी के दौरान एक युवक के कमर से कट्टा बरामद किया गया। बाइक सवार नोखा थाना क्षेत्र के कुसुम टोला गांव निवासी वाहन चालक राजेश चौधरी के पुत्र प्रभात कुमार, अजय चौधरी के पुत्र राजू रंजन एवं सुनील चौधरी के पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जांच के क्रम में बाइक पर बीच में बैठे राजू रंजन के कमर से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद उक्त तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...