नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- यूपी के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा सीट से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चल रहा विवाद गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। भानवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ऑडियों और तीस्वीरें पोस्ट करके दावा किया है कि राजा भैया के पास खतरनाक हथियारों का जखीरा है और उनके अवैध संबंध हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष और वैज्ञानिक जांच कराई जाए। उन्होंने दावा किया कि मैंने पर्याप्त सबूत जांच एजेंसियों को दिए हैं और 15 दिन में जांच पूरी की जा सकती है।'भानवी ने एडिटेड तस्वीरें पोस्ट कीं' इन आरोपों का जवाब देते हुए राजा भैया के भाई और MLC अक्षय प्रताप सिंह ने कहा है कि भानवी सिंह की ओर से पेश...