जौनपुर, जनवरी 28 -- सुरेरी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम पंचायत भानपुर में सोमवार को भानपुर मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न जिलों के 78 धावकों ने प्रतिभाग किया। दौड़ में वाराणसी के धावक का दबदबा रहा। कार्यक्रम के आयोजक विकास सिंह ने धावकों को नगद पुरस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया। मैराथन में वाराणसी, अंबेडकर नगर, भदोही, प्रतापगढ़, जौनपुर समेत कई जनपद के धावकों ने भाग लिया। दौड़ भानपुर बैंक तिराहा रोड से शुरू होकर राईपुर, फिफिऔना, पटैला, पाल्हनपुर, घोरहा होते हुए पुनः भानपुर पहुंचकर समाप्त हुई। धावकों ने कुल सात किलोमीटर की दौड़ लगाई। इसमें वाराणसी जनपद के सारनाथ निवासी राहुल पाल प्रथम, अंबेडकर नगर निवासी विशाल शर्मा दूसरे तथा तीसरे स्थान पर भदोही जनपद के कल्लीपुर गांव निवासी निलेश यादव रहे। विजेता धावकों को कार्यक्रम आयोज...