लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- भानपुर। वर्षों से जर्जर हालत में पड़े भानपुर उप खाद गोदाम को दोबारा शुरू करने की दिशा में प्रशासन ने कदम बढ़ा दिया है। अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों की मौजूदगी में गोदाम परिसर में बड़े पैमाने पर साफ सफाई का कार्य शुरू कराया गया। लंबे समय से झाड़ियों, कचरे और अव्यवस्था से घिरे पड़े इस परिसर को पूरी तरह दुरुस्त करने के लिए टीम ने निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्थाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। साफ सफाई कार्य के दौरान गन्ना समिति अध्यक्ष राकेश सिंह चेयरमैन ने बताया कि क्षेत्र के किसानों को खाद के लिए दूर दराज के गोदामों पर निर्भर रहना पड़ता था जिससे अनेक समस्याएं सामने आती थीं। उन्होंने कहा कि भानपुर उप खाद गोदाम के शुरू हो जाने से गांव और आसपास के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। खाद वितरण की प्रक...