बांका, अगस्त 20 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। श्रावणी मेला समापन के बाद भी अजगैबीनाथ से देवघर तक का कांवरिया पथ कांवरियों की आस्था से सराबोर है। भाद्र माह में भी कांवरियों की भीड़ लगातार उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बाबा बैद्यनाथधाम की ओर अग्रसर है। सावन की तरह इस माह में प्रशासनिक सुविधाएं तो नहीं हैं, लेकिन शिवभक्तों की श्रद्धा और विश्वास में कोई कमी नहीं दिख रही है। मंगलवार को कटोरिया क्षेत्र के कांवरिया पथ पर कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ी। भले ही अब सरकारी व्यवस्था सीमित हो गए हैं, लेकिन कांवरियों का उत्साह पहले की तरह ही बना हुआ है। कांवरिया भोलेनाथ के भरोसे आ रहे हैं और वही बेड़ा पार भी कर रहे हैं। भाद्र मास में चलने वाले कांवरियों में बिहार, झारखंड के अलावा बंगाल के लोगों की संख्या ज्यादा है। जिसमें किसानों की भागीदारी अधिक देखन...