भागलपुर, अगस्त 12 -- श्रावणी मेला समाप्त होने के बाद भाद्र मास में सुल्तानगंज आने वाले कांवरियों को हर कदम पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नमामि गंगे घाट पर स्नान की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण कांवरिया जान जोखिम में डालकर बगल के जहाज घाट से जल उठा रहे हैं, जहां कोई बैरिकेडिंग नहीं है। कमर तक पानी में प्रवेश कर कांवरिया गंगा घाट से मुख्य सड़क तक आ रहे हैं। प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएं हटा दी हैं, सिर्फ कुछ जगहों पर पुलिस व्यवस्था रखी गई है। सुबह-शाम बड़ी संख्या में कांवरिया यहां गंगा जल उठा रहे हैं। सीढ़ी घाट और अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर कांवरिया बाबा भोले के भरोसे स्नान और पूजा कर रहे हैं। यहां सीढ़ियां और चबूतरा जलमग्न हो चुका है। गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण पहले ही सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो चुकी हैं। महिलाओं को वस्त्र बदलने में पर...