संभल, सितम्बर 7 -- गुन्नौर। भाद्रपद पूर्णिमा पर राजघाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर पुण्य कमाया, लेकिन इस बीच उन्हें भारी जाम का भी सामना करना पड़ा। गंगा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु होने के कारण राजघाट गंगाघाट पर सुबह से ही जाम की स्थिति बनी रही। इसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और जान जोखिम में डालकर रेल की पटरियों पर सफर तय किया। रेल की पटरी पर भी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। भाद्रपद पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं को जाम का सामना करना पड़ा। इस बीच उमस और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। गंगाघाट पर सुबह से ही जाम लग गया वहीं लोग रोड पर जाम के झाम से जूझ रहे थे। करीब दो घंटे तक दो किलोमीटर तक वाहन रेंग-रेंग कर चले। उमस भरी गर्मी में जाम में फंस कर लोग पसीना-पसीना होते रहे। पुलिस को जब...