नई दिल्ली, अगस्त 23 -- Bhadrapada Amavasya Upay, भाद्रपद अमावस्या: आज उदया तिथि के अनुसार, भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की अमावस्या है। 23 अगस्त को शिव योग का संयोग बना रहा है। शिव योग शुभ योग में शामिल है, जो अधिकांश शुभ कार्यों के लिये श्रेष्ठ माना जाता है। भाद्रपद अमावस्या पर कुछ उपाय करने से आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सकता है। भाद्रपद अमावस्या के दिन लक्ष्मी माता की विधिवत उपासना करने का विधान है। इस दिन संध्या पूजन का भी महत्व है। इसलिए अगर आप भी धन से जुड़ी प्रॉब्लम्स से परेशान हैं तो मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पानी के लिए भाद्रपद अमावस्या पर जरूर करें ये उपाय-कब शुरू होगा गोधूलि मुहूर्त पंचांग के अनुसार आज के दिन शाम 06:52 पी एम से 07:14 पी एम बजे से गोधूलि मुहूर्त शुरू होगा। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आज शाम करें उपाय 1. भाद्रप...