देवघर, अगस्त 25 -- देवघर,प्रतिनिधि। भादो मेला के दौरान बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिदिन बाबानगरी में उमड़ी रही है। द्वादश ज्योतिर्लिंग में से सर्वश्रेष्ठ मनोकामना लिंग बाबा वैद्यनाथ का स्पर्श पूजा करने श्रावणी मेला के बाद भादो मेला में भी प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथ मंदिर आ रहे हैं। साथ ही बाबा वैद्यनाथ की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं द्वारा मंगलकामना की जा रही है। बता दें कि बाबा वैद्यनाथधाम में भादो मेला का काफी महत्व है। प्राचीन परंपरा के अनुसार पुराने जमाने से ही बाबानगरी में भादो मेला आयोजित हो रही है। श्रावणी मेला में अरघा के माध्यम से बाबा वैद्यनाथ पर श्रद्धालु जलार्पण करते हैं। वहीं बाबा वैद्यनाथ मंदिर में स्पर्श पूजा का अधिक महत्व होने के कारण श्रद्धालु यह चाहते हैं कि बाबा...