जमशेदपुर, अगस्त 17 -- नानकशाही कैलेंडर के अनुसार भादो माह की संग्रांद पर शनिवार को साकची गुरुद्वारा में संगत ने हाजिरी भर गुरु ग्रंथ साहिब के सम्मुख विश्व कल्याण के लिए अरदास की। इस अवसर पर युवा नेता परविंदर सिंह और ज्योति सिंह मथारू का अभिनंदन किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची की ओर से आजोजित भादो माह की संग्रांद में संगत ने बड़ी संख्या में श्रद्धा भाव से गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका और गुरु घर की खुशियां प्राप्त की। हाल ही में झारखंड प्रदेश में एनएसयूआई के पर्यवेक्षक बनाए जाने की उपलब्धि हासिल करने वाले सरदार परविंदर सिंह और झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू का साकची गुरुद्वारा साहिब में अभिनंदन किया गया। इस उपलक्ष्य में आयोजित कीर्तन दरबार में गुरुद्वारा साहिब साकची के हजूरी रागी जत्था भाई नारायण सिंह ने भदू...