साहिबगंज, सितम्बर 7 -- राजमहल, प्रतिनिधि। भादो पूर्णिमा के मौके पर रविवार को शहर के सूर्य देव घाट, फेरी घाट, संगत घाट ,रामघाट बजरंग घाट, आदि गंगा घाटों पर उत्तरवाहिनी गंगा में शहर, प्रखंड सहित बरहरवा, बरहेट, बोरीयो, तीन पहाड़, केला बाड़ी, माधो पाड़ा, पाकुड़ आदि अन्य जगहों से आए श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। और विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना किया। अहले सुबह से ही विभिन्न गंगा घाटों में आदिवासी साफा होड़ सहित अन्य श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगने लगा था। पूर्णिमा पर पतित पावनी उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करने का विशेष महत्व माना जाता है। मान्यता के अनुसार भादो पूर्णिमा को पितृ पक्ष की शुरुआत और भगवान विष्णु (सत्यनारायण) व देवी लक्ष्मी की पूजा के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान, दान और व्रत करने से पापों का नाश, ...