सहरसा, सितम्बर 7 -- सौरबाजर संवाद सूत्र। भादो पूर्णिमा के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के कांप बाजार स्थित प्राचीन बाबा कांपेश्वर नाथ महादेव पर आज हजारों कावरिया जलाभिषेक करेंगे। शनिवार को कावरियों का जत्था सौरबाजर के पहुंचा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष की भादो पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बाबा को हजारों की संख्या में अगुवानी घाट से जल भरकर लाए हैं आज बाबा पर जलाभिषेक करेंगे। मुखिया अरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि कांवरियाओं को इस अवसर पर किसी तरह का कोई समस्याएं उत्पन्न नहीं हो जिसके लिए कमेटियों के द्वारा सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई थी यह मंदिर प्राचीन काल में ही महाराजाओं के द्वारा स्थापित किया गया था जहां आज दूर-दूर से लोग बाबा के दर्शन को आते रहते हैं। मालूम हो कि शनिवार को बोल बम और हर-हर महादेव के जय...