भागलपुर, सितम्बर 7 -- प्रसिद्ध और प्राचीन शैव स्थल बटेश्वर स्थान में शनिवार को भादो पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर करीब 10 हजार श्रद्धालु बिहार-झारखंड आदि क्षेत्रों से बटेश्वर पहुंचे। उक्त जानकारी पंचायत के मुखिया अमित सिंह ने देते हुए बताया कि आदिवासियों के जत्थे का आना लगातार जारी है। जो देर रात तक 30 हजार तक पहुंचने के आसार हैं। वहीं बिहार और झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों से जुटे आदिवासी समुदाय के लोगों ने गंगा का सामूहिक पूजन करने के बाद अपने-अपने तंबूओं में सामूहिक तौर पर पारंपरिक पूजन व तांत्रिक क्रियाएं की शुरुआत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...