दुमका, सितम्बर 7 -- जरमुंडी। दुमका एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने शुक्रवार की देर रात बासुकीनाथ मंदिर पहुंचकर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया। कहा भादो मेला से लेकर अगले पांच दिन अढ़ैया मेला तक मंदिर की विधि-व्यवस्था दुरुस्त रहेगी। श्रद्धालुओं को जलार्पण में कोई कठिनाई नही होगी। आगंतुक भक्तों को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस दौरान उन्होंने बासुकीनाथ मंदिर का घूम-घूमकर निरीक्षण किया। भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिस पदाधिकारियों और पंडा समाज के सदस्यों से वार्ता किया। विधि-व्यवस्था को लेकर मौजूद डीएसपी सह जरमुंडी थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल से वार्ता किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंदिर से निकलकर शिवगंगा तट, बासुकीनाथ मेला क्षेत्र, क्यू कंपलेक्स, संस्कार मंडप, कांवरिया पथ आदि का घूम-घूम कर निरीक्षण किया। कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को कि...