भभुआ, अगस्त 11 -- अमांव के दयालनाथ शिव मंदिर में स्थापित है अद्भुत विशालकाय शिवलिंग, जलाभिषेक करने पर शिव के अरघा में नहीं ठहर रहा था जल चांद व चैनपुर प्रखंड के दर्जनों गांवों के कांवरिए पहुंचे थे जलाभिषेक करने बनारस के रामनगर गंगा घाट से जलभरी कर शिवलिंग पर किया जलाभिषेक (पेज चार की लीड खबर) चैनपुर, एक संवाददाता। भादो मास की पहली सोमवारी को चैनपुर प्रखंड के अमांव गांव के दयालनाथ मंदिर के गर्भगृह में स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों व आम श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। चांद और चैनपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों के हजारों कांवरिया रविवार को जलभरी करने के लिए विभिन्न साधनों से बनारस के रामनगर में गए थे। वह जल लेकर रविवार की रात में ही कैमूर पहुंचकर विभिन्न स्थलों पर विश्राम किए। कांवरियों के दल में शामिल प्रभुनाथ यादव व शिवदयाल सिंह...