गिरडीह, अगस्त 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। भादो की गर्मी में बिजली की बढ़ी ट्रिपिंग शहर के साथ गांवों को भी रुला रही है। सबसे अधिक परेशानी शहर के लोगों को हो रही है। बिजली के साथ पानी संकट की मार शहर के लोग झेल रहे हैं। ऊपर से भादो की गर्मी और इस दौरान बढ़ी बिजली की ट्रिपिंग दो पल की नींद पर गंभीर चोट दे रही है। हालांकि विभाग का तर्क है कि फ्यूज उड़ने तो कहीं केबल बाक्स में खराबी आने की समस्या बढ़ गई है। इस कारण समस्या पैदा हो रही है। रोजाना शाम होते ही बिजली की आवाजाही बढ़ गई है। फीडर नंबर वन में अघोषित बिजली की कटौती और लो-वोल्टेज से लोग परेशान हैं। लोगों को बिजली से जुड़े सामान की खराबी का अब डर सताने लगा है। आरके महिला कॉलेज रोड, बरगंडा, न्यू बरंगडा, झंडा मैदान, सदर अस्पताल रोड, मकतपुर सहित कई इलाकों में बिजली की अघोषित कटौती दिन और रात ...