खगडि़या, अगस्त 20 -- अलौली। एक प्रतिनिधि बड़े बुजुर्ग कहा करते हैं कि साल के बारह महीने में भादो मास ही ऐसा है जिसकी काली अंधेरी रात, भादो की चांदनी, दिन का धूप, गर्मी जिसे भुलाया नहीं जा सकता। इस माह की काली अंधेरी रात मे यदि बिजली उपभोक्ता को गांव की सड़कों पर रात जगा करना पड़े तो उसे किस विकास की श्रेणी में रखा जा सकता है। नियमित बिजली, का दंभ भरने वाला विभाग आखिर किस व्यवस्था में चल रही है? सोमवार की शाम में जो बिजली गई वह मंगलवार को सुबह में आयी। उस समय से आने जाने का सिलसिला चलता रहा। मंगलवार को दिन में चार घंटे से अधिक पुन: बिजली सेवा ठपहो गया। जिसकारण प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ता रात एवं दिन बिजली से से पूरी तरह वंचित रह गये। आखिर इस कठिनाई को कौन देखे। कौन सुने बिजली की समस्याइस क्षेत्र के लिए बहुत पुरानी समस्या है। पिछले पांचसाल की ज...