समस्तीपुर, अगस्त 5 -- वारिसनगर। लगातार बारिश होने के कारण प्रखंड क्षेत्र के वारिसनगर हथौड़ी पथ के भादोघाट पुल के पास रविवार की शाम डायवर्सन के टूटकर बह जाने से आवागमन बाधित हो गया है। वाहन की कौन कहे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल संसाधन विभाग के द्वारा बसंतपुर रमनी पंचायत के भादोघाट के समीप शांति नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है। जिसके कारण बगल में आवागमन के लिए डायवर्सन बनाया गया था जो लगातार पानी होने के कारण गड्ढे में पानी भर गया और डायवर्सन भी बह गया। इसके कारण उक्त पथ पर आवागमन बाधित हो गया है। इस मुख्य मार्ग से पूरब की ओर हथौड़ी के रास्ते बहेरी, कुशेश्वर स्थान, बेनीपुर, दरभंगा, रोसड़ा, बेगूसराय तक लोगों का आना जाना होता है। स्थानीय लोगों को समस्तीपुर जाने के लिए बगल के प्रखंड खानपुर के गांवों से जान...