गंगापार, अगस्त 27 -- कई दिनों से अच्छी बारिश होने के बाद बुधवार की अलसुबह कोहरा छा गया। करीब 3 घंटे तक घना कोहरा दिखा। गांवों में सफेद चादर नुमा मौसम बना रहा। इलाके में पिछले चार दिनों में कई बार अच्छी बारिश होने के बाद सुबह अचानक मौसम पलट गया है। गांवों सफेद चादर नुमा मौसम बन गया।हालांकि अभी मानसून की विदाई पहले बारिश का अनुमान है। बुधवार अलसुबह से धुंध छाई रही। मौसम विशेषज्ञ आकाश मिश्र ने बताया कि दिनभर बादल छाए रहने और बारिश के आसार जताए हैं। क्षेत्र में हल्की ठंडक के साथ नमी का स्तर ऊंचा बना रहा। जैसे-जैसे सूरज निकला, धुंध कुछ हल्की हुई, लेकिन बादल छाए रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...