मधेपुरा, अगस्त 18 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता । बिहार के सुप्रसिद्ध बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में भादो माह के दूसरे रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने महादेवपुर घाट से लाए पवित्र गंगाजल से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। बताया जाता है की सावन की सोमवारी के तरह ही भादो के रविवार का भी काफी महत्व है। भादो की पहली रविवार की तरह दूसरे रविवार को सिंहेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। हर साल सिंहेश्वर मंदिर में भादो के सभी रविवार को हजारों श्रद्धालु बाबा का जल और दूध से अभिषेक करते हैं। इस अवसर पर दूर-दूर से श्रद्धालु बाबा भोले को दूध चढ़ाने के लिए आते है।इसे भादो का मक्कड़ भी कहा जाता है। मक्कड़ में दुधाभिषेक का विशेष महत्व है। इससे पहले रविवार को बाबा नगरी सिंहेश्वर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सिंहेश्वर में भादो के द...