रामपुर, मई 8 -- भात लौटाकर मायके से लौट रही महिला की बाइक हादसे में मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दुर्घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि नगर के मोहल्ला नालापार निवासी राजकुमारी (45) के बड़े बेटे की आठ दिन पहले ही शादी हुई थी। मंगललवार को वह फैजगंज बहेटा क्षेत्र स्थित अपने मायके भात लौटाने गई थी। रात के समय बेटे शनि के साथ बाइक से लौट रही थी। रास्ते में चंदौसी के निकट ब्रेकर पर शनि ने ब्रेक लिए तो बाइक बेकाबू होकर फिसल गई। हादसे में राजकुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका शनि बुरी तरह जख्मी हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...