बरेली, जून 13 -- बरसेर। टैक्टर-ट्रॉली से भात लेकर जा रही महिलाओं से दबंगों ने मारपीट और छेड़छाड़ की जिसमें एक प्रधान के चोट लगी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शराबियों को खदेड़ दिया है। गांव शहबाजपुर के प्रधान सफी उररहमान बेग के छोटे भाई शमीन उररहमान बेग टैक्टर ट्रॉली में परिवार की महिलाओं और युवतियों को बैठाकर भात लेकर जा रहे थे जैसे ही वह पलथा गांव में पहुंचे तभी शराब के नशे में धुत तीन युवक बाइक से आ रहे थे टैक्टर ट्राली बचाने को लेकर युवकों ने गालियां देने शुरू कर दी। विरोध पर टैक्टर चालक की पिटाई कर दी। आरोप है कि इस दौरान महिलाओं ने विरोध किया तो युवकों ने महिलाओं और युवतियों से मारपीट और छेड़छाड़ की। सूचना पर शहबाजपुर प्रधान सफी मौके पर पहुंचे तो दबंगों ने उनकी पिटाई कर दी। जिससे उनके हाथ में चोट लगी हैं। प्रधान की ओर से मामले की तहर...