फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 26 -- कायमगंज, संवाददाता नोएडा से शादी में शामिल होने आ रहे युवक को जहरखुरानी गिरोह ने शिकार बना लिया गया। सदस्यों ने युवक को बेहोश कर नकदी और सामान ले गए। आरोप है कि रोडवेज चालक व परिचालक ने भी इंसानियत को शर्मसार करते हुए घायल युवक को दिल्ली रोड पर कड़ाके की ठंड में सुबह सुनसान इलाके में सड़क किनारे डाल कर चले गए। नगर के बगिया मोहल्ला निवासी सूर्यकांत नोएडा में कपड़े की फैक्ट्री में काम करता है। उसकी चचेरी बहन की शादी गुरुवार को होनी है। इसी सिलसिले में वह मंगलवार रात भात का कपड़ा और अन्य सामान लेकर रोडवेज बस से कायमगंज आ रहा था। रास्ते में जहरखुरानी गिरोह ने उसे अपनी जाल में फंसाकर बेहोश कर दिया और उसका सामान लेकर फरार हो गए। आरोप है कि बेहोशी की हालत में पड़े युवक को देखकर बस चालक व परिचालक ने मानवीय संवेदनाओ...