मुरादाबाद, फरवरी 17 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव लालापुर पीपलसाना के निकट भात देकर लौट रही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए मारपीट कर उनके कपड़े फाड़ दिए गए। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव लालापुर पीपलसाना निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा कि 15 फरवरी की शाम करीब 8:00 बजे वह अपने परिवार की महिलाओं के साथ अपनी बहन के घर गंझेड़ा आलम में भात देने गया था। आरोप है कि वहां पर मौजूद लालापुर पीपलसाना निवासी योगेश, गौरव, सौरव पुत्रगण हरि सिंह ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और हाथापाई करते हुए कपड़े फाड़ दिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...