गिरडीह, दिसम्बर 3 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल क्षेत्र के सुदूरवर्ती भातुडीह से लोका गांव तक कच्ची सड़क एवं लोका नाला पर पुल नहीं रहने से आसपास गांवों के लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भातुडीह से लोका गांव तक करीब तीन किलोमीटर सड़क के पक्कीकरण एवं नदी में पुल निर्माण हो जाने से लोगों को आवागमन करने में सुविधा मिल सकेगी। इस संबंध में बीरू सिंह, महेन्द्र सिंह, बिनोद मुर्मू, लक्ष्मण सिंह, राजेश मुर्मू, चांदी मुर्मू, मनोज मुर्मू आदि ग्रामीणों ने मंगलवार को बताया कि तीन किलोमीटर तक कच्ची सड़क रहने एवं नदी में पुल नहीं रहने से लोका, भदार, चंदाडीह, भातुडीह, हरियाडीह, पहाड़पुर, गलफुलिया, तेतरिया आदि गांव के लोगों को खासकर बरसात के दिनों में आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने ग्रामीणों की परेशानी ...