किशनगंज, दिसम्बर 26 -- ठाकुरगंज। निज संवाददाता भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती एवं सुशासन दिवस के अवसर पर भातडाला पार्क में गुरुवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने अटल जी के ओजस्वी व्यक्तित्व एवं उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि अटल जी का जीवन, देश सेवा व आदर्श राजनीति का उदाहरण रहा है। उनके आदर्शों व विचारों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उपस्थित नागरिकों ने अटल जी के सुशासन, विकास और राष्ट्रवाद की भावना को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। आयोजन की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अतुल सिंह एवं नगर महामंत्री चंद्रकांत गौतम ने संयुक्त रूप से की। मौके पर जिला उपाध्यक्ष बिजली सिंह, जिल...