भागलपुर, अक्टूबर 5 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि लगातार हुई बारिश से नेबुगुड़ी गांव का अधिकांश इलाका जलजमाव एवं निचला क्षेत्र पानी में डूब गया, लोगों के सामने सबसे बड़ी चिंता स्वास्थ्य सुरक्षा की थी। ऐसे संकट में स्वास्थ्य विभाग की टीम राहत लेकर पहुंची। ठाकुरगंज प्रखंड के भतगांव पंचायत वार्ड संख्या 12 में आयोजित इस विशेष स्वास्थ्य शिविर ने बाढ़ पीड़ितों को चिकित्सा जांच, दवा वितरण और जरूरी सलाह देकर नई उम्मीद दी। बाढ़ के बाद संक्रमण का बढ़ा खतरा, सतर्कता बनी प्राथमिकता: पिछले कुछ दिनों से लगातार वर्षा के कारण भटगांव क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। घरों के चारों ओर जमा गंदा पानी और मच्छरों की बढ़ती संख्या ने लोगों को बीमारियों के खतरे के बीच जीने पर मजबूर कर दिया है। ग्रामीण इलाकों में डायरिया, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड और त्वचा संक्रमण ...