लखनऊ, अगस्त 12 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय की ओर से हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा सायकिल यात्रा निकाली गई। कुलपति प्रो मांडवी सिंह ने विश्वविद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। सायकिल यात्रा विश्वविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक तक की गई। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में कैरम प्रतियोगिता हुई। जिसमें 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। पहला स्थान आदित्य वर्मा, दूसरा प्रदीप राय एवं तीसरा स्थान आदित्य विक्रम और राज वर्मा को मिला। इसके अलावा राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में एंटी रैगिंग सप्ताह का शुभारम्भ भी किया गया। कुलपति प्रो. माण्डवी सिंह ने रैगिंग मुक्त विश्वविद्यालय परिसर के नियमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग सप्ताह 12 अगस्त से 18 अ...