लखनऊ, मई 6 -- भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय और इसकी संघटित इकाइयों में शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य की विभिन्न विधाओं में सत्र 2025- 26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 7 मई से शुरू हो रही है। 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। 16 जून से प्रथम सत्र की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस सत्र में जिन विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं उनमें बीपीए स्नातक में शास्त्रीय गायन, सितार, वायलिन, सरोद, सारंगी, बांसुरी, गिटार हवाईयन, तबला, पखावज, कथक व भरतनाट्यम शामिल है। इसके अलावा एमपीए स्नातकोत्तर में शास्त्रीय गायन, सितार, वायलिन, सरोद, सारंगी, बांसुरी, गिटार हवाईयन, तबला, पखावज, कथक व भरतनाट्यम शामिल होगा। वहीं डिप्लोमा पाठ्यक्रम में द्विवर्षीय प्रवेशिका, परिचय प्रबुद्ध, पारंगत में शास्त्रीय गायन, सितार, वायलिन, सरोद, सारंगी, ...