लखनऊ, सितम्बर 2 -- भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय ने 22 अगस्त से 26 अगस्त तक हुई प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। नए सत्र में डिप्लोमा कक्षाओं के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्याय ने वेबसाइट पर जारी कर दी है। चयनित अभ्यर्थियों को 15 सितम्बर तक ऑनलाइन माध्यम से शुल्क जमा करना है। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय में नृत्य, गायन, वादन डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए छह दिन तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया। जिसमें प्रवेशशिका भाग-1, परिचय भाग-1, प्रबुद्ध भाग-1, पारंगत भाग-1, विशिष्ठ पाठ्यक्रम भाग-1, बीपीए और एमपीए में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जारी सूची में डिप्लोमा लोकनृत्य, डिप्लोमा हारमोनियम, डिप्लोमा लाइट म्यूजिक, डिप्लोमा ढोलक, प्रवेशिका सितार के साथ ही बांसुरी, पारंगत बांसुरी, परिचय तबला, एमपीए बांसुरी, प्रवेशिक...