लखनऊ, मई 3 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्याय ने सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। थ्योरी परीक्षा 14 मई से 22 मई तक दो पालियों में होंगी। वहीं प्रायोगिक परीक्षा आठ मई से शुरू होंगी। 14 मई को सुबह नौ से 12 बजे की पाली में बीपीए द्वितीय सेमेस्टर का पेपर-1 होगा एवं बैक पेपर की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली अपरान्ह तीन से छह बजे तक एमपीए द्वितीय सेमेस्टर सभी विषयों की परीक्षा होगी। 15 मई को पहली पाली में पहली पाली में बीपीए द्वितीय सेमेस्टर का द्वितीय पेपर, दूसरी पाली में एमएपीए द्वितीय सेमेस्टर एवं बीपीए द्वितीय सेमेस्टर बैक पेपर-2, 16 मई को पहली पाली में बीपीए द्वितीय का पेपर 1 लैंग्वेज ऑल सब्जेक्ट अंग्रेजी, दूसरी पाली में बीपीए चतुर्थ सेमेस्टर पेपर-2, एमपीए सेमेस्टर 3 सभी विषय की परीक्षा, 17 मई को बीपीए चत...