लखनऊ, अगस्त 17 -- भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गर्व के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो मांडवी सिंह ने ध्वजारोहण किया। कुलपति ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।उन्होंने बताया भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय देश की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और राष्ट्रीय मूल्यों को बढ़ावा देने हेतु सदैव प्रतिबद्ध रहा है। विश्वविद्यालय के शिक्षक विनीत पवैया एवं नमन सिंह के निर्देशन में विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति से प्रेरित प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिं...