लखनऊ, अगस्त 11 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय ने एक अगस्त से पांच अगस्त तक हुई प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। नए सत्र 2025-26 में डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए हुई प्रवेश परीक्षा-साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय की कुलसचिव डा. सृष्टि धवन ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 25 अगस्त तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपना शिक्षण शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि सारंगी, सरोद एवं पखावज में चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क का पचास फीसदी शुल्क ही जमा करना होगा। डिग्री पाठ्यक्रम के अभ्यर्थी को शिक्षण शुल्क जमा कर के लिए प्रिंट आउट के साथ टीसी, माइग्रेशन प्रमाण पत्र की मूल प्रति जमा करनी होगी। प्रवेशिक भाग एक गायन, वादन एवं नृत्य के सभी चयनित अभ्यर्थ...