लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय ने बुधवार को सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन प्रधानमंत्री क्षय रोग मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत क्षय रोगियों को पोषण पोटली के वितरण और वृहद स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में हुए कार्यक्रम में 75 क्षय रोगियों को गोद लिया गया। गोद लिए हुए क्षय रोगियों को संबंधित अधिकारियों, अध्यापकों एवं कर्मचारियों के द्वारा पोषण पोटली का वितरण किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सृष्टि धवन ने बताया कि राजभवन के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिवस पर क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण करना निश्चित रूप से क्षय रोगियों के स्वास्थ्य में सहायक सिद्ध होगा। साथ ही स्वच्छता अभिया...