लखनऊ, मई 3 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय में होने वाली ग्रीष्मकालीन कार्यशाला के लिए अस्थाई शिक्षक रखे जाएंगे। शिक्षकों के चयन के लिए पांच और छह मई को साक्षात्कार होंगे। 20 विद्याओं के 24 शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन कार्यशालाओं में प्रशिक्षण देने के लिए चयनित किया जाएगा। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय में ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 20 मई से 26 जून तक सुबह नौ से 11 बजे तक संचालित होनी है। जिसमें शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत, लोकगीत, तबला, पखावज, ढोलक, सितार, वायलिन, गिटार (वेस्टर्न), बांसुरी, हारमोनियम, कीबोर्ड, कथक नृत्य, भरतनाट्यम, लोकनृत्य, सारंगी, सरोद, पेंटिंग एवं क्ले मॉडलिंग के अतिरिक्त दिव्यांग बच्चों के लिए शास्त्रीय गयन की विशेष कार्यशाला होनी है। इस अवधि के लिए प्रशिक्षण कार्य के लिए प्रशिक्षकों का चयन किया...