लखनऊ, जून 3 -- उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय में चल रहे जीर्णाद्धार के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के संरक्षण के लिए चल रही परियोजनाओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया। मुकेश मेश्राम ने विश्वविद्यालय परिसर में पर्याप्त समय देकर वहां हो रहे निर्माण कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा की। प्रमुख सचिव ने विश्वविद्यालय में मुख्य रूप से हरियाली एवं विश्वविद्यालय परिसर में रिक्त स्थानो पर कलाकृतियों से दीवारों तथा गैलरी को आकर्षक रूप देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छत के मरम्मत कार्य को प्राथमिकता से कराया जाए एवं अलग-अलग कार्य एक साथ संचालित हो जिससे समय की बचत हो। उन्होंने विश्वविद्यालय के उमानाथ बली प्रेक्षागृह में अतिरिक्ति व्यवस्...