लखनऊ, अगस्त 8 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा राखी प्रतियोगिता, तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता एवं तिरंगे से प्रेरित कला की प्रदर्शनी का आयोजन विश्वविद्यालय के सुजान सभागार में किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । तिरंगा राखी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सिमरन, दूसरे स्थान पर नेहा श्रीवास्तव एवं तीसरे स्थान वंशिका सिंह एवं एकता आनंद रहीं। राखी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय की अतिथि शिक्षिका कृतिका त्रिपाठी द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय, महानगर ले जाया गया। जहां सभी विद्यार्थियों ने पुलिस कर्मियों को राखी बांधी और देश सेवा में समर्पण का आशीर्वाद दिया। वहीं तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता में बीपीए गायन के अभ...