लखनऊ, जुलाई 28 -- भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय में द्वितीय चरण की प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। 16 जुलाई से 19 जुलाई तक डिग्री, डिप्लोमा में प्रवेश के लिए हुए साक्षात्कार में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रवेश परीक्षा परिणाम की सूची घोषित की गई है। सूची में शामिल चयनित अभ्यर्थियों को 10 अगस्त तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षण शुल्क जमा करना होगा। जिसके बाद कोर्स में अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करा सकेंगे। भातखण्डे में प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियां को प्रवेशिका भाग- 1 गायन, वादन नृत्य में 5500 रुपए शुल्क जमा करना होगा। वहीं परिचयन भाग-1 गायन, वादन, नृत्य व समस्त में चयनित अभ्यर्थियों को 6100 रुपए, प्रबुद्ध भाग -1 में 7200, पारंगत भाग-1 में 8700, विशिष्ट पाठ्यक्रम ठुमरी, सुगम संगीत, हारमोनियम, लोकनृत्य म...