लखनऊ, जुलाई 11 -- भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत डिग्री व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए दो से पांच जुलाई तक आयोजित साक्षात्कार में उत्तीर्ण अभ्यर्थियो के प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी 30 जुलाई तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेब साइट के जरिए अपना शिक्षण शुल्क ऑनलाइन जमा कर कक्षा में पंजीकरण कर सकते हैं। सांरगी, सरोद व पखावज के विद्यार्थियो को निर्धारित शुल्क का 50 फीसदी शिक्षण शुल्क जमा करना होगा। एक बार शिक्षण शुल्क जमा होने के बाद वापस नहीं होगा। डिग्री पाठ्यक्रम के अभ्यर्थी शिक्षण शुल्क जमा करके प्रिन्ट आऊट के साथ टीसी या माइग्रेशन सर्टिफिकेट की मूल प्रति जमा करें। इस संबंध में कुलसचिव डॉ. सृष्टि धवन की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है। पाठ्यक्रमों की फीस तय (बॉक्स) कक्षा...