सोनभद्र, मई 6 -- सोनभद्र, संवाददाता। खंड शिक्षा अधिकारी कोन ने मंगलवार को क्षेत्र में स्थित परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक विद्यालय में शिक्षक नदारद मिले उनके स्थान पर गांव का ही एक भाडे़ का शिक्षक विद्यालय के बच्चों को पढ़ा रहा था। वहीं निरीक्षण के दौरान चार विद्यालय बंद मिले तो 13 शिक्षक बिना सूचना के गायब रहे। बीईओ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही के लिए पत्र भेजा है। बीईओ विश्वजीत कुमार ने बताया कि मंगलवार को क्षेत्र के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। 8.15 बजे प्राथमिक विद्यालय नौडीहा पहुंचे, जहां सहायक अध्यापक प्रियंका और शिक्षा मित्र सरोज कुमार अनुपस्थित मिले। इसके बाद 8.30 बजे प्राथमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर का निरीक्षण किया। यहां सहायक अध्यापक राजेश कुमार यादव बगैर सूचना के 4 मई से ही अनुपस्थित पाए ...