सोनभद्र, मई 1 -- अनपरा,संवाददाता। ऊर्जांचल ट्रक आनर्स एसोसियेशन का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार 30 अप्रैल को उपजिलाधिकारी-दुध्दी से मिला और उनसे भाडा बढाने, कोयला अभिवहन करने वाले मालवाहको की बनाई जाने वाली पासिंग लिस्ट मे स्थानीय वाहनो को वरीयता देने, कोयला खदान तथा ताप विद्युत परियोजनाओ के परिसर मे कोयला परिवहन को जाने वाले हाइवा-ट्रेलरों के लिए पार्किंड यार्ड का निर्माण करवाने तथा ड्राईवरो के लिये शौचालय, पानी, प्रतिक्षालय की व्यवस्था करने, एनसीएल ,एनटीपीसी अनपरा तापीय परियोजना, लैंको बिजलीघर को उनके परिक्षेत्र मे पड़ने वाले औडी-शक्तिनगर राज्य मार्ग(एसएच-5ए) तथा औडी-डिबुलगंज मार्ग(एनएच-39ई) की पटरियों को इंटरलाकिंग ईंट से सुदृढीकृत किये जाने के अतिरिक्त् पटरियों पर नियमित मैनुअल साफ-सफाई सुनिश्चित कराने की मांग का एक ज्ञापन सौंप त्वरित कार...