बोकारो, जनवरी 1 -- हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ स्ट्रीट पांच में परिवार के तीन सदस्यों के मौत ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस अब इस सनसनीखेज घटना में आत्महत्या के बजाय हत्या के बिंदु पर जांच करेगी। मृतक के भाई राहुल तिवारी के लिखित शिकायत पर हरला पुलिस ने गुरुवार को मृतक कुंदन तिवारी उनकी मृतक पत्नी रेखा कुमारी व दो वर्षीय मृत बेटे रेयास के मौत में हत्या का प्राथमिकी दर्ज कर गहन अनुसंधान शुरू किया है। मामले में मकान मालिक परमेश्वर प्रसाद, उसकी पत्नी, दो बेटे आशीष कुमार, रजनी कुमार, सहयोगी मुकेश कुमार व उसकी पत्नी को साजिश के तहत हत्या का आरोपी बनाया गया है। ज्ञात हो कि बुधवार को हरला पुलिस ने सेक्टर नौ स्ट्रीट पांच में भाड़े के कमरे से कुंदन तिवारी उसकी पत्नी रेखा का फंदे से लटके शव के साथ दो वर्षीय मासूम बेटे का शव बेड से एक साथ बरामद कि...