किशनगंज, मई 5 -- पोठिया, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के छतरगाछ बाजार में रविवार की शाम ई-रिक्शा चालक के किराया मांगने पर एक युवती ने धारदार हथियार से चालक पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित चालक को रेफरल अस्पताल छतरगाछ ले जाकर उपचार कराया गया है। सारोगोरा पंचायत के खाड़ीबस्ती बक्सा गांव निवासी ई-रिक्शा चालक सोने लाल राम ने बताया कि रविवार को किशनगंज से वह अपने ई-रिक्शा से चार पैसेंजर को लेकर छतरगाछ के लिए निकले थे। छतरगाछ बाजार पहुंचने पर ई-रिक्शा में बैठे तीन लोगों ने उतरने के बाद तो किराया दे दिया, लेकिन एक युवती से किराया मांगने पर वह झगड़ा-झंझट करने पर उतारू हो गयी। इसी क्रम में नजदीक के चिकन दुकान से एक चाकू उठाकर ई-रिक्शा चालक पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे चालक के हाथ ...