रांची, अगस्त 4 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। चुरी परियोजना से ट्रक के माध्यम से होने वाले कोयला उठाव में भाड़ा बढ़ोत्तरी को लेकर सोमवार को चुरी कैंटीन में ग्रामीण, ट्रक मालिकों और लिफ्टरों के बीच त्रिपक्षीय बैठक नागेश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक का संचालन सुनील सिंह ने किया। त्रिपक्षीय बैठक में नया कोयला बिडिंग से भाड़ा बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया गया। नया भाड़ा तय करने के लिए छह अगस्त को कोयला लिफ्टरों और ट्रक मालिकों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में जो भाड़ा निर्धारित किया जाएगा उसे नए बिडिंग से लागू करने पर सहमति बनेगी। भाड़ा बढ़ोत्तरी के बाद भी कम भाड़ा देने वाले लिफ्टरों का काम रोकने का भी निर्णय लिया गया। नागेश्वर महतो ने कहा कि सभी परियोजनाओं से कम भाड़ा में चुरी से काम हो रहा है, जिसके कारण ट्रक मालिकों को काफी परेशानी उठान...