चाईबासा, अप्रैल 30 -- चाईबासा, संवाददाता। राजस्व के लिए नगर परिषद 249 दुकानों को भाड़े पर चला रहा है। इन दुकानों से वित्तीय वर्ष 2024-25 में दुकान से भाड़े के मद में 17 लाख 60 हजार 736 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई। इसके बाद भी अभी भी कई दुकानदारों के ऊपर दुकान भाड़े के बकाए के रूप में 16 लाख रुपये बकाया है। सभी दुकानदारों को नगर परिषद के द्वारा नोटिस दिया गया है। नगर परिषद को वर्ष 23-24 में होल्डिंग कर के रूप में एक करोड़ रुपये का राजस्व निर्धारित था पर बकाया राजस्व को जोड़कर एक करोड़ 94 लाख की राजस्व की प्राप्ति हुई है। नए वित्तीय वर्ष के लिए अभी कर का निर्धारण नहीं किया गया है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि 90 प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति हुई है और राजस्व संग्रह का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि आय के प्रमुख स्रोत में ...