हल्द्वानी, मार्च 2 -- हल्द्वानी वरिष्ठ संवाददाता स्टोन क्रशर मालिकों की ओर से भाड़ा कम किए जाने से नाराज डंपर मालिकों ने विरोध तेज कर दिया है। रविवार को गौला में खनन के लिए रजिस्टर करीब 6000 डंपर खड़े कर दिए गए। इसके अलावा डंपर मालिकों ने स्टोन क्रशर के सामने धरना प्रदर्शन कर प्रशासन ने मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। गौला नदी में एक अक्तूबर से शुरू होने वाला खनन इस बार जनवरी को दूसरे सप्ताह में शुरू हो पाया। खनन समय से शुरू नहीं हो पाने का एक कारण डंपर का भाड़ा तय नहीं हो पाना था। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद डंपर भाड़ा 30 रुपये कुंतल तय हुआ। खनन काराबोरियों का आरोप है कि खनन कार्य को करीब डेढ़ माह पूरा हुआ था कि स्टोन क्रेशर मालिकों ने भाड़ा 30 से घटाकर 28 रुपये कुंतल कर दिया। इसके विरोध में गौला के 8 गेटों में खनन पूरी तरह से बंद हो ...